नेशनल लेवल टूर्नामेंट में भाग लेने रोहतक पहुंची उदयपुर की मार्शल आर्ट टीम
दिनांक 24 दिसम्बर से एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में आयोजित होने वाली 4 दिवसीय राष्ट्रीय पेसिंक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उदयपुर के 10 खिलाडीयों का दल आज रोहतक पहुच गया। सभी 10 खिलाडी राजस्थान टीम का हिस्सा होगें।
पेसिंक सिलाट एसोसिएसन उदयपुर के जिला सचिव रेंशी हरिश कुमार सांवरिया ने बताया कि हाल ही नवंबर माह मे अलवर में आयोजित राज्यस्तरिय प्रतियोगिता में उदयपुर कें 10 खिलाडीयांे ने गोल्ड मेंडल जीत कर राजस्थान टीम में जगह बनाई।
पेसिंक सिलाट मार्शल आर्ट प्री टीन, सब जुनियर, जुनियर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्री टीन वर्ग में क्रिष चित्तौडा, रुद्र व्यास, शिरानी गर्ग, अनन्या देवानी का एवं सब जुनियर वर्ग में ताश्वी कनेरिया, मनाली गर्ग, मीत राजपुरोहित, आर्यन चौरसिया और जुनियर वर्ग में यश कोठारी, दिवा जैन अलग अलग भार एवं आयु वर्ग में भाग लेंगे। राजस्थान पेसिंक सिलाट मार्शल आर्ट टीम के कोच जयपुर के महेश कयाथ, रवि मीणा, सुरेन्द्र सिंह एवं जितेन्द्र कुमावत होगे।