निशानेबाज़ी में उदयपुर का रहा सराहनीय प्रदर्शन

 निशानेबाज़ी में उदयपुर का रहा सराहनीय प्रदर्शन

उदयपुर के निशानेबाजों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन रहा. 20 अगस्त को संपन्न हुई 20वी राज्य स्तरीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के कई निशानेबाजों ने भाग लिया।

10 मीटर एअर राइफ़ल स्पर्धा में मौनिल कुमावत, हुनर भाटिया, वैभव वैशव, तसकीन खान, राजीवराज चौबीस, अजयप्रताप सिंह, नव्यराज सिंह यदुवंशी, साँवि शर्मा ने प्री नैशनल के लिए क्वॉलिफ़ाई किया एवं 10 मीटर एअर पिस्टल में अनुप्रेरणा झाला, यशिका बनसिवाल, और इश्टी सिंह देवड़ा ने क्वॉलिफ़ाई किया।

50 मीटर प्रोन एवं 3 पोज़िशन में जहाँ सुदीक्षा सिंह देवड़ा ने दो रजत पदक एवं मोहित सिंह शेखावत ने एक रजत पदक प्राप्त किया वही सुदर्शनप्रताप सिंह शक्तावत और अभिराज सिंह शक्तावत ने भी प्रीनैशनल के लिए क्वॉलिफ़ाई कर लिया ।

खेलगाँव की कोच आकांक्षा कानावत ने बताया की क्वॉलिफ़ाई हुए सभी खिलाड़ी अब ओल इंडिया जी. वी. मावलंकार और नोर्थ ज़ोन चैम्पीयन्शिप में अपना अगला प्रदर्शन दिखाएँगे ।

Related post