आदि महोत्सव कोटड़ा की तैयारियां अंतिम चरण पर

 आदि महोत्सव कोटड़ा की तैयारियां अंतिम चरण पर

उदयपुर 25 सितंबर। पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान वाली लेकसिटी के पर्यटकों को सुरम्य ग्रामीण क्षेत्रों की ओर उन्मुख करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे आदि महोत्सव कोटडा 2022 की तैयारियां अंतिम चरण पर है।

उदयपुर जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व पर्यटन विभाग द्वारा जिले के जनजाति अंचल कोटड़ा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विविध नवाचारों से युक्त इस महोत्सव में जहां विभिन्न संस्कृतियों का समन्वय देखने को मिलेगा, वहीं ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियां जारी है। देश के विभिन्न शहरों से नामचीन कलाकार पहुंच रहे हैं।

आयोजन स्थल पर पहुंचे कलक्टर, लिया तैयारियों का जायजा
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा रविवार को कोटडा दौरे पर रहे और उन्होंने आयोजन स्थल पर पहुंच कर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्वों के अनुसार चर्चा करते हुए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नगाड़ा बजाकर अतिथि करेंगे आदि महोत्सव का आगाज
आदि महोत्सव का आगाज मंगलवार 27 सितंबर को होगा। समारोह के प्रमुख अतिथि टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, प्रभारी मत्री रामलाल जाट व अन्य गणमान्य अतिथि लोक वाद्य नंगाड़ा बजाकर इस महोत्सव का आगाज करेंगे। वहीं शुभारंभ से पूर्व अतिथियों का स्वागत सत्कार भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक  लगाकर, पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर किया जाएगा। मुख्य द्वार से दोनों तरफ कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और मुख्यद्वार से बांकिया, ढोल कच्छी  घोड़ी के कलाकार मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन कर मंच तक जाएंगे।

रंगायन का होगा विमोचन
आदि महोत्सव के मुख्य समारोह में भारतीय लोक कला मंडल के सांस्कृतिक प्रकाशन रंगायन का विमोचन अतिथियों के हाथों किया जाएगा। रंगायन के संपादक भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक लईक हुसैन ने बताया कि आदि महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगायन का जनजाति विशेषांक प्रकाशित किया गया है जिसमें देश भर की जनजाति कला संस्कृति की जानकारी दी गई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलों के साथ होगी कई गतिविधियां
महोत्सव का शुभारंभ 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे होगा। दोपहर 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक परंपरागत खेलों का आयोजन होगा। दूसरे दिन 28 सितंबर को पूरे दिन प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आएंगी। वहीं विभिन्न नवाचारों के साथ अन्य कई गतिविधियां भी आने वाले मेहमानों को आकर्षित करेंगी।

विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों पर लगेगी प्रदर्शनी
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जनजाति कोटड़ा महोत्सव 2022 के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजकीय एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पंचायत समिति कोटडा के विकास अधिकारी से संबंध स्थापित कर एक दिन पूर्व स्टॉल लगाने जिसमें योजना से संबंधित पम्फलेट, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, मॉडल सामग्री आदि का प्रदर्शन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

देशी-विदेशी मेहमान खेलेंगे परम्परागत खेल
पहले दिन 27 सितम्बर को विभिन्न परंपरागत खेल गतिविधियाँ शामिल की गई हैं। इसके तहत रस्साकसी, रुमाल झपट्टा, मटका दौड़ 50 मीटर सहित अन्य खेलों का आयोजन स्थानीय महिला पुरुषों व देशी विदेशी मेहमानों के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा महोत्सव में पर्यटकों के लिए पानरवा में एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, ट्री वॉक एवं नाल सान्दोल में जीप लाइन, वोटर रोलिंग जैसे एड्वेंचर स्पोर्ट्स जोड़े गए हैं जो देशी विदेशी पर्यटकों को रोमांचित करेंगे। साथ ही आदि महोत्सव में सात राज्यों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जनजाति खान पान और व्यंजनों को प्रदर्शित कर उनसे भी पर्यटकों को परिचित करवाया जाएगा।

नैसर्गिक सौंदर्य को निहारते हुए कोटड़ा पहुंचेंगे मेहमान
कलक्टर मीणा ने बताया कि कोटड़ा ट्राइबल फेस्टिवल में शिरकत करने वाले देशी-विदेशी पर्यटक व अन्य सभी मेहमान अरावली की वादियों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए कोटड़ा पहुंचेंगे। निर्धारित रूट के अनुसार कोटडा महोत्सव में भाग लेने वाले मेहमान अलसीगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य का दिक्दर्शन करते हुए झाड़ोल से पानरवा होते हुए कोटड़ा पहुंचेंगे।

सांडोल माता में एडवेंचर गतिविधियों का उठा सकेंगे लुत्फ
इस आयोजन में आदिवासी लोक संस्कृति के साथ प्राकृतिक रोमांच का भी आनन्द उठाने का अवसर प्राप्त होगा। झाड़ोल से कोटड़ा जाने के दौरान मार्ग में सांडोल माता के समीप वन विभाग की ओर से एडवेंचर गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इसके तहत कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोग  प्रकृति के बीच पानरवा वन क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, ट्री वॉक तथा नाल सांडोल में जीप लाईन, वॉटर रोलिंग आदि का लुत्फ उठा सकेंगे।

25 बसों से निशुल्क पहुंचेंगे पर्यटक
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोटड़ा ट्राइबल फेस्टिवल स्थल तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय से 25 बसों का संचालन किया जा रहा है। निर्धारित समयानुसार इन बसों के माध्यम से पर्यटकों, स्थानीय प्रतिभाओं व इच्छुक लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था रहेगी। पर्यटक कोटडा निशुल्क पहुंचने के लिए मोबाइल नंबर 9828193530 एवं 9828276535 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह यहां ठहरने के ईच्छुक पर्यटकों के लिए स्थानीय स्तर पर आवास की व्यवस्था की गई है।

आएगी आदिवासी अंचल के व्यंजनों की महक
जिला कलक्टर ने बताया कि इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर फूड कोर्ट बनाया जा रहा है, जहां आगन्तुक उचित दाम पर मेवाड़ के लजीज व स्थानीय भोजन का लाभ ले सकेंगे। इस फूड कोर्ट में विभिन्न स्टॉल्स बनाई जा रही है, जिसमें मक्की की पानिया, मक्की की रोटी, मेवाड़ी दाल बाटी, राब, मोटे अनाज की रोटी, मौसमी सब्जियां, छाछ, पकौडे, चाय, दूध आदि उपलब्ध रहेंगे। आने वाले पर्यटक एवं स्थानीय लोग यहां के प्राकृतिक परिवेश के साथ लॉकल फूड का लुत्फ उठा सकेंगे.

लोक कला मंडल में 29 को होगा समापन
आदि महोत्सव का समापन समारोह भारतीय लोक कला मंडल में 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह संयोजक व भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक लइक हुसैन ने बताया कि समापन समारोह 29 सितंबर शाम 7 बजे लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित होगा।

Related post