उदयपुर के हरमन बैडमिंटन में स्टेट चैंपियन
उदयपुर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र हरमन पण्डित ने राजस्थान स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर और स्कूल का नाम रोशन किया है.
हरमन ने अण्डर 13 के स्टेट चैम्पियन का खिताब हासिल किया साथ ही एकल व युगल दोनों प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका अलका शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा, प्राचार्या पूनम राठौड़ व पूरे सी.पी.एस परिवार ने हरमन पण्डित को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की.