BSF ने मनाया राष्ट्रिय खेल दिवस
उदयपुर के थूर कविता गाँव में सीमा सुरक्षा बल की 162 बटालियन द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया गया, स्पोर्ट्स डे पर बीएसएफ के उपकमाडेंट रविंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में वॉलीबॉल खेल का आयोजन हुआ.
बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल वर्सेस कविता गांव की टीम ने भाग लिया, विनर, रनर ,बेस्ट प्लेयर,की ट्रॉफी उप कमांडेंट रविंद्र कुमार शर्मा के द्वारा दी गई, बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री राजेश मीणा ने बीएसएफ टीम की तरफ से वॉलीबॉल में भाग लिया