विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा सम्मान से पुरस्कृत
वर्थी वेलनेस फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के सहायक आचार्य डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार दिया गया है।
फाउंडेशन की संस्थापक सौम्या बाजपाई ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार उन असाधारण मानवतावादियों को सम्मानित करने का प्रयास है, जिनका जीवन व कहानी दुनिया भर के व्यक्तियों के दिमाग में अंकित होने में सक्षम है। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत के माध्यम से समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, उन्हें उनके प्रयासों हेतु पहचाना गया है।
कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने डॉ. छतलानी को बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण, शोध, अकादमिक, लेखन, सॉफ्टवेयर व वेबसाइट निर्माण में 25 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव लिए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने 140 से अधिक सॉफ्टवेयर और वेबसाइट का स्वतंत्र रूप से निर्माण किया गया है। वे दो संस्थाओं ट्रिब्यून इंटरनेशनल वर्ल्डस रिकार्ड्स तथा वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड से अधिकतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र अर्जित करने के रिकॉर्ड धारक भी हैं।
इनके अतिरिक्त इनकी अंग्रेजी लघुकथाओं की पुस्तक को भी रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है। डॉ. छतलानी को सम्मेलनों, संगोष्ठियों और कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ नैक मूल्यांकन, यूजीसी, एआईसीटीई, एनआईआरएफ, दूरस्थ शिक्षा, एआईएसएचई, सुप्रीम कोर्ट, पीसीआई, सीसीएच आदि के सभी प्रकार के दस्तावेज़ीकरण और अन्य कार्यों का अनुभव भी है।
उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, एमिटी, सिस्को, गूगल, आईईईई, दीक्षा, डब्ल्यूएचओ और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से 1000 से अधिक प्रमाण पत्र अर्जित किए हैं। डॉ. चंद्रेश ने 11 पुस्तकें लिखी हैं, 8 पुस्तकों का संपादन किया है और 32 शोध पत्र लिखे हैं। उन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
1 Comment
चन्द्रेश जी का प्रभावित करने वाला व्यक्तित्व है ।
Comments are closed.