उदयपुर की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, स्टेट लेवल बेडमिंटन में मिला दूसरा स्थान
झालावाड़ में संपन्न हुई 65वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा वर्ग स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता के टीम इवेंट में उदयपुर की छात्रा टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
उदयपुर टीम (छात्रा वर्ग ) में लावन्या भटनागर, नेहल सिसोदिया एवं साक्षी सिंह ने पहले क्वार्टरफाइनल में अलवर को हरा कर सेमिफिनल में प्रवेश किया, फिर फाइनल में प्रवेश करने के लिए बीकानेर की टीम को हराया, हालाँकि फाइनल में जयपुर से हार का सामना करना पड़ा फिर भी उदयपुर की टीम का शानदार प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में तारीफ ए काबिल रहा.
प्रतियोगिता में राज्य के 31 जिलो की टीमो ने भाग लिया था, छात्रा वर्ग में उदयपुर की टीम में लावन्या भटनागर डीपीएस स्कूल, नेहल सिसोदिया सेंट पॉल और साक्षी सिंह सेंट्रल एकेडमी की छात्रा है.