राज्य सीनीयर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर रहा उप-विजेता

 राज्य सीनीयर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर रहा उप-विजेता

शाहपुरा भीलवाडा में आयोजित राज्य स्तरिय सीनीयर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर टीम उपविजेता रही।

तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि आज सम्पन्न हुई राज्य तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर का शानदार प्रदर्शन रहा. स्टार तैराक युग चेलानी पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियन रहें और हाल ही में अयोजित राश्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में चार पदक प्राप्त करने पर दो लाख पच्चिस हजार राज्य तैराकी संघ द्वारा घोषणा अनुसार चैक प्रदान किया गया।

पालीवाल ने बताया कि आज के परिणाम इस प्रकार रहे।

  • युग चेलानी   –     200 मीटर बटरफ्लाई – स्वर्ण 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल – स्वर्ण (नया रिकार्ड)
  • इशिका रामस्नेही –    100 मी. ब्रेस्ट – स्वर्ण
  • निखिल जांगिड –     100 मीटर फ्रीस्टाईल – रजत
  • विधि सनाढ्य  –     100 मीटर ब्रेस्ट – रजत
  • चार्वी शर्मा     –     100 मीटर व्यक्तिगत मेडल – रजत, 200 मीटर बटरफ्लाई – कास्य पदक

इन उपलब्धियों पर खेलगांव खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह चैहान, सचिव प्रदिप आमेटा एवं राजस्थान तैराकी संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य ने बधाईया प्रेशित की।

Related post