यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स-2022 हेतु आवेदन आमंत्रित

 यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स-2022 हेतु आवेदन आमंत्रित

पुरस्कार वितरण समारोह 4 दिसंबर को

उदयपुर, 23 नवंबर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड-2022’’ हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह इन पुरस्कारों का छठा वर्ष है।

अध्यक्ष कोमल कोठारी ने बताया कि वर्ष के दौरान उल्लेखनीय औद्योगिक अथवा व्यावसायिक उपलब्धी हासिल करने तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उद्यमियों एवं व्यवसायियों से “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स-2022“ हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

कोठारी ने कहा कि यूसीसीआई सदैव उत्कृष्टता, गुणवŸाा और व्यापारिक विकास के लक्ष्यों पर कार्य करता रहा है। यूसीसीआई द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता एवं उपलब्धि अर्जित करने वाले उद्यमियों को सम्मानित करने एवं अन्य उद्यमियों को उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड“ प्रदान प्रदान किए जाते हैं।

यह पुरस्कार उदयपुर सम्भाग के आठ जिलों में उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में इन गुणों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से दिये जाते हैं। प्रतिभागी उपक्रमों के लिये पुरस्कार विजेता बनने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लेकर अपने व्यवसायिक लक्ष्यों पर आत्मचिन्तन करने का अवसर भी प्राप्त होता है। दिनांक 12 फरवरी 2016 से प्रारम्भ किये गये यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स गत पांच वर्षों के दौरान दक्षिण राजस्थान में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं।

अध्यक्ष ने बताया कि अवार्ड्स हेतु यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट पर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिये किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों की योजना को क्रियान्वित करने एवं इससे संबंधित समस्त उचित निर्णय लेने हेतु यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स-2022 सब कमेटी का गठन किया गया है। यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स-2022 सब कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंघल हैं तथा को-चेयरमैन मनीष गोधा हैं।

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स-2022 सब कमेटी के को-चेयरमैन मनीष गोधा ने बताया कि पुरस्कारों की आवेदन प्रक्रिया के तहत दो चरणों में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रथम चरण में सभी इच्छुक प्रतिभागियों को “एक्सप्रेशन ऑफ इन्ट्रेस्ट“ फॉर्म भरना होगा जिसमें प्राथमिक जानकारी मांगी गई है। 7 दिसंबर 2021 तक अवार्ड्स के प्रथम चरण हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्रथम चरण में पंजीकृत किये गये आवेदनकर्ताओं को द्वितीय चरण में अपनी उपलब्धि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देने हेतु आवेदन पत्र भरवाया जाएगा जिसमें उन्हें गत तीन वर्ष के आंकडों सहित विस्तृत जानकारी देनी होगी। अवार्ड्स हेतु आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन रहेगी।

तत्पश्चात आवेदनकताओं के आंकडे गोपनीय रखते हुए स्वतंत्र संस्था से ऑडिट करवाया जायेगा। ऑडिट के पश्चात शॉर्टलिस्ट किये गये अवार्डियों से यूसीसीआई कार्यकारिणी सदस्यों की टीम द्वारा उनके कार्यस्थल पर भेंट कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी। अन्तिम चरण में ऑडिटर की रिपोर्ट एवं कार्यकारिणी सदस्यों की रिपोर्ट विशिष्ट गणमान्य जूरी पेनल के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी जिसके आधार पर सभी श्रेणियों में विजेताओं का चयन जूरी द्वारा किया जायेगा।

ज्ञात हो कि इन अवार्ड्स के लिए उद्योग जगत, सरकारी विभाग एवं अकादमिक क्षेत्र के विशेषज्ञ जूरी पेनल के सदस्य हैं। विगत वर्षों में राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव श्री अनिल वैश्य, वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के पूर्व सीईओ श्री अखिलेष जोशी, आई.आई.एम.-उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की पूर्व सीएसआर प्रमुख श्रीमति निलिमा खेतान, सीए एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील गोयल, आईडीबीआई बैंक के पूर्व उप-महानिदेशक श्री जितेन्द्र बालाकृष्णन सहित कई विख्यात हस्तियां जूरी की सदस्य रही हैं।

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स-2022 सब कमेटी के सदस्य श्री कुणाल बागला ने बताया कि यह पुरस्कार सभी मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री, सर्विस सेक्टर एवं सोशल एन्टरप्राईज को प्रदान किये जा सकेंगे। मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र की चार श्रेणियां- माईक्रो, स्मॉल, मीडियम एवं लार्ज हैं। सेवा क्षेत्र की तीन श्रेणियां-स्मॉल, मीडियम एवं लार्ज है। सीएसआर क्षेत्र में एक पुरस्कार तथा सोशल एन्टरप्राईज क्षेत्र के लिए एक पुरस्कार निर्धारित है। इन पुरस्कारों हेतु आवेदन के लिये दक्षिणी राजस्थान के आठ जिलों यथा उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं सिरोही स्थित समस्त उद्यमियों / उपक्रमों को शामिल किया गया है।

Related post