अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष कैम्प 25-26 को
उदयपुर, 23 नवंबर। जिले में निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई के सदस्यों के भारतीय नागरिकता के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर समीक्षा हेतु 25 व 26 नवंबर को जिला परिषद सभागार में विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
एडीएम सिटी अशोक बुनकर ने बताया की इस कैम्प में राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन, एफआरओ के द्वारा नागरिकता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पात्र अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों का भारतीय नागरिकता के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।