डीएसटी और सुखेर थाना की कार्यवाही: अवैध हथियारों सहित 2 गिरफ्तार


पुलिस थाना सुखेर एंव डी.एस.टी. टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो अभियुक्तों को तीन अवैध पिस्टल और 09 जिन्दा कारतुस व 01 खाली कैष सहित गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम के कांस्टेबल प्रहलाद कुमार को सुचना मिली थी कि अम्बेरी की तरफ दो व्यक्ति एक कार में हथियार लेकर घुम रहे है और कोई गंभीर वारदात कर सकते है. जिस पर अशोक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एंव जितेन्द्र आंचलिया पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम द्वारा दलपत सिंह प्रभारी जिला स्पेशल टीम व रोशनलाल उपनिरीक्षक पुलिस थाना सुखेर के नेतृत्व में टीमे गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया.
सुचना के आधार पर टीम अम्बेरी पुलिया के नीचे पहुंची, जहाँ दो व्यक्ति एक ग्रे रंग की अल्टो कार में आ रहे थे. पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान उन्हें पकडकर पुछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही देने से दोनो युवको का नाम पता पुछा तो उन्हाने अपना नाम प्रितम उर्फ बन्टी पुत्र हरिसिंह निवासी सुखदेवी माताजी मन्दिर धाकड गार्डन के पास, बेदला सुखेर व नागेन्द्र सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी रामा, सुखेर होना बताया। दोनो युवको की व कार की तलाशी ली गई तो दोनो युवको के पास तीन देशी पिस्टल व 09 जिन्दा कारतुस, 01 खाली कैष मिले जो मौके पर पुलिस द्वारा जब्त किये जाकर उक्त दोनो युवको को नियमानुसार गिरफतार किया गया.
पुलिस टीम: जिला स्पेशल टीम से इतवारी लाल स.उ.नि. हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, धर्मवीर सिंह सुखदेव सिंह, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, रविन्द्र कुमार, सीताराम, अनिल पुनिया, फिरोज खान सुखेर थाना से कांस्टेबल नन्दकिशोर, राकेश कुमार, सुनिल कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सरकारी जीप चालक प्यारे लाल