यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर किया प्रोत्साहित
उदयपुर 9 अक्टूबर। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी श्रंखला में रविवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुपालना में रविवार को शहर के चेतक सर्किल, कोर्ट चौराहा, फतेहपुरा और हिरण मगरी में गुजरने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रावधानों की जानकारी दी तथा जिन चौपहिया वाहन चालकों ने सीट बेल्ट लगा रखे थे और दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट लगा रखा था उन्हें चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर परिवहन निरीक्षक विनय सिंह व चंचल सहित विभागीय कार्मिक मौजूद थे।