Digiqole Ad Digiqole Ad

दुखद खबर: कोरोना ने छीन ली पूरे परिवार की साँसे

 दुखद खबर: कोरोना ने छीन ली पूरे परिवार की साँसे

उदयपुर के सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्यो की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी.

सबसे पहले पिता, फिर माँ और आखिर में जवान बेटा भी कोरोना की भेंट चढ़ गया, अब परिवार में सिर्फ एक बेटी रह गयी है.

आज राजस्थान पत्रिका में छपी इस ह्रदय विदारक खबर से ज्ञात हुआ कि पीड़ित परिवार सीए जयप्रकाश जैन का है।

तरुण जैन के एक मित्र ने Udaipurwale.com को बताया कि जयप्रकाश जैन को 3 नवम्बर को बुखार आया था और 5 नवंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिसके बाद वे इसोलेट रहे, 7 नवंबर को जयप्रकाश जी की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी और वे भी आईसोलेट हो गए।

8 नवम्बर को जयप्रकाश जी की तबियत जब ज़्यादा बिगड़ी तो उन्हें एडमिट करना पड़ा, 24 नवम्बर को फेफड़ो में पानी भरने से उनकी मौत हो गयी. ठीक दूसरे दिन जयप्रकाश जैन की पत्नी संगीता जैन की भी मृत्यु हो गयी.

बेटा तरुण जैन भी संक्रमित हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, बहन जो अमेरिका में रहती थी वह उदयपुर आगई, तरुण का इलाज सीम्स अहमदाबाद में चला पर 17 दिसम्बर को उसकी भी मौत होगई. पिता जयप्रकाश और उनका पुत्र तरुण दोनों ही सीए थे.

कोरोना महामारी में कईयों के घर पूरी तरह से ख़त्म होगये, कई चिराग बुझ गए, हमें जो अब तक स्वस्थ है उन्हें चाहिए कि एहतियात रखे, आपकी बेफिक्री, आपके और आपके आपनो के लिए खतरा बन सकती है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *