कई बार फेल हुए, पर हिम्मत नही हारी, अब भाभा में परमाणु साइंटिस्ट बनेंगे उदयपुर के राहुल
यह है उदयपुर के राहुल मेनारिया, भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (मुंबई) में साइंटिस्ट के पद पर नियुक्त होने वाले है, कई बार असफल होने के बाद भी राहुल ने कभी हिम्मत नहीं हारी, न आत्म विश्वास कम होने दिया और आखिरकार देश की एक सर्वोच्च परमाणु संस्था में अपना स्थान बनाया.
पहले भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर की परीक्षा में 94 अभ्यर्थियों में चुने गए, इनमे से इंटरव्यू के लिए मात्र 22 लोगो को चुना गया था, राहुल उनमे से एक है.
उदयपुर ज़िले के भीण्डर तहसील के वाना गाँव के राहुल ने साइंटिस्ट बनने के लिए तीन साल में दो एग्जाम दिए और दोनों में फेल हुए, गेट की भी दोनों परीक्षा में नाकाम हुए फिर भाभा में एग्जाम दिया और कामयाब हुए.
राहुल के पिताजी रामेश्वर मेनारिया किसान है, अपनी शुरूआती शिक्षा गाँव के ही स्कूल से करने के बाद राहुल उदयपुर आगये और आगे की पढाई पूरी की.एक अत्यंत साधारण परिवार में पले बढे राहुल ने आज न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि गाँव और शहर का भी नाम रोशन किया.
राहुल अब एक साल तक ट्रैनिंग के बाद साइंटिस्ट पद पर नियुक्त होंगे।