2 पिस्टल 36 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

 2 पिस्टल 36 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

उदयपुर शहर की प्रतापनगर थाना टीम एवं डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में दो अवैध पिस्टल एवं 36 कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसकी पहचान मोहम्मद अली निवासी गणेश नगर पायडा है अवैध हथियारों को बेचने के काम में लिप्त है और अभी भी उसके पास एक पिस्टल है जिसे बेचने की फ़िराक में वह सरस्वती हॉस्पिटल के पास गली में खड़ा हुआ है.

टीम द्वारा मौके पर पहुँच मोहम्मद अली की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में उसने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम मसूद अहमद है उसे 16 कारतूस बेचे और उसी के कहने पर मनोहर सिंह पंवार निवासी हवाला कला को एक पिस्टल और 10 कारतूस बेचे.

पुलिस ने तीनो मोहम्मद अली, मसूद अहमद एवं मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद अली वर्ष 2012 में एक टैक्सी ड्राईवर की हत्या कर उसकी कार लूटने के आरोप में 8 वर्ष भीलवाड़ा जेल में रह कर बाहर आया है

….

जिला स्पेशल टीम: दिलीप सिंह (प्रभारी पुलिस निरीक्षक), हेड कांस्टेबल सुख देव, कांस्टेबल विक्रम सिंह.

Related post