चाकू दिखा 10,000 रु लूटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने तीन बदमाशो को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों ने एक व्यक्ति को चाकू दिखा कर 10 हज़ार रूपये लूट लिए थे.
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह थोब की बाड़ी, जैन मंदिर के पास खड़ा था कि मोटरसाईकिल पर तीन लड़के आये, उन्होंने उसे पास बुलाया जब वह उनके पास गया तो एक ने उसके गर्दन पर चाकू रख दिया व दूसरे लडको ने जेब में से 10000 रूपये निकल लिए.
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीनो अभियुक्त मोहम्मद साबिर उर्फ साहिल निवासी खैरादीवाड़ा, शोएब खान उर्फ लाल निवासी अमर नगर, गणगोर कॉम्पलेक्स, 80 फीट, मल्लातलाई व अल्तमस उर्फ अपी निवासी म.न. 24, मेवाफरोस, अंजुमन, को आज दिनांक 14.04.22 को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है.
टीमः- रतन सिंह सउनि, हेड कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, विजय सिंह