राहगीर के साथ मारपीट के आरोप में 3 गिरफ्तार
सुखेर थाना पुलिस ने राहगीर के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 26 मार्च को प्रार्थी अरुण निवासी नवरत्न काम्प्लेक्स, अरिहंत मेडिकल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक वह अपने परिवार के साथ कार में जारहा था, तभी एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार कुछ युवको ने उसकी कार रोक जबरन बाहर निकाल कर मारपीट की. हमलावरों के पास बन्दुक, सरिये और तलवारे थी.
सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह राठोड के नेत्रत्व में पुलिस टीम ने गुप्त तंत्र व तकनिकी सहयोग से वारदात में लिप्त साहिल चैहान निवासी नाडा खाडा, बापु बाजार, कार्तिक चावरिया निवासी हनुमान जी के मन्दिर के आगे खारोल कोलोनी व भगवती साल्वी निवासी हनुमान जी के मन्दिर के आगे खारोल कोलोनी अम्बामाता को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया है, प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम ओंकार सिंह स उ नि, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल नंदकिशोर, गोविन्द सिंह, डालाराम