जिले के एक हज़ार से ज्यादा कार्मिकों राज्य बीमा पॉलिसी का एक साथ होगा भुगतान
- जिले के 1114 कार्मिकों को मिलेगी सौगात
- राज्य बीमा पॉलिसी का 69.34 करोड़ का होगा भुगतान
उदयपुर, 31 मार्च। उदयपुर जिले में कार्यरत 1114 कर्मचारी की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल 2022 को परिपक्व होने पर शुक्रवार को एक साथ उनका भुगतान किया जाएगा। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दोपहर 12 बजे सिंगल क्लिक कर इन कार्मिकों को परिपक्व पॉलिसियों के भुगतान करेंगे।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत उदयपुर शहर में 592 एवं उदयपुर ग्रामीण कार्यालय के 522 कुल 1114 परिपक्वता दावों का शत प्रतिशत निस्तारण कर राशि रूपये 69.34 करोड़ का भुगतान किया जाएगा।