द स्टडी: गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
द स्टडी सी.सै. स्कूल, बड़ी में 74वॉ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय रेकेटलॉन चैम्पियन विक्रमादित्य चौफला ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण किया।
विद्यालय के बैण्ड ग्रुप की मनमोहक धुन के साथ सबसे पहले परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में पीटी,परेड, समूह गान, समूह नृत्य एवं कराटे प्रदर्शन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुई।
द जूनियर स्टडी की तरफ से भी समूह गान, नृत्य की शानदार प्रस्तुती हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रमादित्य चौफला ने अपने ओजस्वी उद्बोधन द्वारा बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किए, जिसमें बच्चों को अनुशासन एवं धैर्य के साथ पढ़ाई पर ध्यान देने तथा देश भक्ति का संदेश दिया।
विद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए।कार्यक्रम के अन्त में द स्टडी एवं द जुनियर स्टडी स्कूल के स्टाफ के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें द स्टडी स्कूल, बड़ी विजेता रहा।
इस अवसर पर द जुनियर स्टडी स्कूल की प्राचार्या दुरैया ज़री एवं सुबीर सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य अविषेक मजुमदार ने आजादी में शहीदों के योगदान का स्मरण कराते हुए सभी को धन्यवाद दिया। समस्त जानकारी द स्टडी स्कूल की मीडिया प्रभारी सुनीता कुंवर की ओर से प्रेषित की गई।