उदयपुर में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

 उदयपुर में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
  • केबिनेट मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
  • उल्लेखनीय सेवा के लिए 60 जनों का सम्मान
  • मूक बधिर विद्यालय एवं माउंट व्यू विद्यालय के छात्रों द्वरा प्रस्तुति
  • झांकियो में प्रथम रहा महिला अधिकारिता विभाग

उदयपुर, 26 जनवरी/उदयपुर जिला मुख्यालय पर 74 वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को गांधी ग्राउण्ड में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।

समारोह के दौरान केबिनेट मंत्री खाचरियावास ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शहीद मेजर मुस्तफा के पिता जकीरूद्दीन व माता श्रीमती फातिमा, शहीद रतनलाल मीणा की धर्मपत्नी पुष्पा देवी व एवं दिवंगत सैनानी कन्हैयालाल की पत्नी चांद कुंवर का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

केबिनेट मंत्री श्री खाचरियावास ने तिरंगी गुब्बारे आसमान में छोड़कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

परेड के पश्चात माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओ पी बुनकर द्वारा किया गया

Related post