अनुष्का एकेडमी एसोसिएशन द्वारा “घर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत

 अनुष्का एकेडमी एसोसिएशन द्वारा “घर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत

आजादी के अमृत काल को मानते हुए अनुष्का एकेडमी एसोसिएशन के तत्वावधान मै ‘घर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किआ गया है। इस अभियान के तहत संस्थान ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को तिरंगे बांटे और भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के बारे मे विद्यार्थियों को बताया। भारत के गणतंत्र की  74 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत शुरू किया गया यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा।

इस अभियान से सभी विद्यार्थियों मे एक ख़ास उत्साह देखने को मिला है और सभी बच्चो ने इस बात का भी संकल्प लिया है की वे हर पल कुछ ऐसा काम ही करेंगे की देश का तिरंगा कभी झुके नहीं।

अनुष्का अकादमी एकेडमी के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने बताया की 26 जनवरी को हमने न केवल हमारे संविधान को अपनाया परन्तु उससे हमने सभी भारतीयो को स्वतंत्रता, पंथ निरपेक्षता, लोकतांत्रिक, सम्प्रभुता, मौलिक अधिकार जैसे अमूल्य शस्त्र  भी दिए जिससे भारत और भी प्रगति कर सके।

Related post