प्रशासन-पत्रकार मैत्री क्रिकेट मेच में प्रशासन की टीम विजयी

 प्रशासन-पत्रकार मैत्री क्रिकेट मेच में प्रशासन की टीम विजयी

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर गांधी ग्राउंड में प्रशासन और पत्रकारों के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। क्रिकेट मैच में जिला कलेक्टर की कप्तानी में प्रशासन की टीम ने कपिल श्रीमाली की कप्तानी में खेल रही पत्रकारों की टीम को परास्त किया।

15 ओवर के मैच में पत्रकारों की टीम ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग के दौरान पत्रकारों की टीम ने 15 ओवर खेलते हुए 75 रन बनाकार प्रशासन को 76 का टारगेट दिया। प्रशासन की टीम ने 12 ओवर में ही यह आंकड़ा पार कर लिया और जीत हांसिल की।

Related post