अरवना मॉल में शुरू हुआ “अल्फा फिटनेस जिम”

 अरवना मॉल में शुरू हुआ “अल्फा फिटनेस जिम”

बेहतर फिटनेस एवं हेल्थ सर्विस देने के उद्देश्य से हाथीपोल स्थित अरवाना शॉपिंग मॉल में “द अल्फा फिटनेस जिम” का उद्घाटन हुआ, इस अवसर पर मॉल के संस्थापक हसन पालीवाला भी मौजूद थे.

द अल्फा फिटनेस जिम के अकील अहमद ने बताया कि मॉल के 1st फ्लोर पर बने इस विशाल जिम में सभी प्रकार की उच्चतम मशीन और इक्विपमेंट इनस्टॉल किये गए है.

शकील अहमद ने बताया कि यहाँ रेगुलर एक्सरसाइज के अलवा कई तरह की फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी जैसे बॉक्सिंग, रेसलिंग, क्रॉसफिट, कार्डियो आदि.

शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि द अल्फा फिटनेस जिम में जुम्बा के स्पेशल सेशन के साथ साथ फिटनेस ट्रेनिंग, स्ट्रेंथ व एंड्यूरेन्स ट्रेनिंग, प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा दी जाएगी, वेट गेन एवं वेट लोस की ट्रेनिंग यहाँ दी जाएगी..

Related post