उदयपुर की स्वधि पंवार राजपथ पर करेंगी परेड
प्रतिष्ठित पिलानी बैंड का है हिस्सा
उदयपुर की स्वधि पंवार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में अपने स्कूल की एनसीसी बैंड का हिस्सा बनने जा रही है।
स्वधि, पिलानी के बिरला बालिका माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में अध्यनरत है।
गौरतलब है कि पिलानी बालिका माध्यमिक विद्यालय की यह बैंड पिछले 61 सालों से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो रही है, यह 62 गणतंत्र दिवस है जिसमे बालिकाओं की यह सबसे प्रतिष्ठित बैंड अपनी मधुर धुन बिखेरते हुए परेड करेंगी।
स्वधि की माता सुरभि खत्री ने बताया कि स्वधि ट्रम्पेट बजाती है और वह 37 धुन बजा सकती है स्वधि पिछले डेढ़ साल से प्रैक्टिस कर रही है।
बैंड की सभी बालिकाएं के महीनों से निरंतर प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे उठ कर 6 से 8 घंटे प्रैक्टिस कर रहे है।
51 छात्राओं की बैंड अभी पिछले एक माह से दिल्ली में ही है।
उदयपुरवाले स्वधि और बैंड की सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते है।