पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा क्राॅस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन

 पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा क्राॅस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में महाराणा प्रताप खेलगाँव उदयपुर में क्राॅस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे पुरूष तथा महिला वर्ग के लिए 10 किमी. दौड कि प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें पेसिफिक विश्वविद्यालय के विविध काॅलेजों के छात्र तथा छात्राओं ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पेसिफिक काॅलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन की मनीषा कुमारी, द्वितीय स्थान पर देवी कुमारी व तृतीय स्थान पर भावना चुण्डावत ने जीत हासिल की । पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर पेसिफिक काॅलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के शिवरतन, द्वितीय स्थान पर सोमेंद्र सिंह व तृतीय स्थान पर भीमराज माल ने जीत हासिल की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी श्रीमान प्रो. के. के. दवे प्रेसिडेंट पेसिफिक युनिवर्सिटी उदयपुर ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी व छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ मुकेश श्रीमाली डायरेक्टर पेसिफिक पॉलीटेक्निक कॉलेज ने विद्यार्थियों को अपनी लगन और मेहनत से खेल के क्षेत्र मे सुनहरा भविष्य बनाने की दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। अतिथियों ने विजेता छात्र छात्राओ को मंच पर पुरूस्कार वितरीत कर सम्मानित किया।

पुरूष वर्ग में पेसिफिक काॅलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र शिवरतन व महिला वर्ग में पेसिफिक काॅलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन की मनीषा कुमारी को क्राॅस कन्ट्री प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।

इस कार्यक्रम में डाॅ. हेमन्त पण्डया, जीतेन्द्र सिंह मायदा ने छात्रों को खेल कुद कि विविध गतिविधियों का महत्व बताया। इस कार्यक्रम का समापन श्री नीरज श्रीमाली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया ।

Related post