Digiqole Ad Digiqole Ad

स्किल डेवलपमेंट विद् सोल टेक्नॉलजी कार्यशाला – “ज़िंदगी वही जो अंगारे बनकर जिया जाए” – मुनि मेधांश

 स्किल डेवलपमेंट विद् सोल टेक्नॉलजी कार्यशाला – “ज़िंदगी वही जो अंगारे बनकर जिया जाए” – मुनि मेधांश

धुओं का छल्ले बनकर जिए तो क्या जिए ज़िंदगी वही जो अंगार बनकर जिया जाए । यह बात आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ति शासनश्री मुनि सुरेश कुमार जी के सहवर्ती मुनि संबोध कुमार जी मेधांश ने अनुष्का ग्रुप ऑफ इन्स्टिटूट की हिरण मगरी सेक्टर 3 उदयपुर शाखा पर आयोजित  स्किल डेवलपमेंट विद् सोल टेक्नॉलजी कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही. 

मुनि प्रवर ने कहा “सिर्फ़ आती जाती साँसों का नाम ही ज़िंदगी नहि है सासों को मक़सद देना ही सौ प्रतिशत जीना है । उन्होंने कहा आज कि शिक्षा बुरी नहि बल्कि अधूरी है इस अधूरेपन को पूरा करता है आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा प्रदत्त जीवन विज्ञान कोर्सेज़ शिक्षा जगत के यू टर्न साबित होगा ।

उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं की समस्याओं पर बात रखते हुए जीवन विज्ञान प्रयोगों द्वारा का समाधान दिया। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को सफल होने के पोईँट्स बताते हुए कहा कामयाबी सिर्फ़ हमारे जुनून ओर फ़ितूर का परिणाम है दुनिया हमें अपने सपनो से डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करेगी मगर होगा वही जो हमने सोचा है ।

इस कार्यशाला का शुभारंभ अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा कमला सुराणा द्वारा गुरुदेव का हार्दिक अभिनंदन करते हुए गुरु के चरणों मे अपनी कविता भेंट कर की, संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा द्वारा अपने संबोधन में मुनि श्री मेधांश का परिचय देते हुए कहा कि कितने अल्प समय मे मुनि श्री द्वारा एक निवेदन पर संस्थान पर पधारकर सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद स्वरूपज्ञान प्रदान किया वह अतुलनीय हैं”।

 अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस.एस. सुराणा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुनि श्री ने कितने सरल तथ्यों एवं कहानियों के द्वारा विद्यार्थियों को आसानी से जीने की कला सिखाई जो कि आने वाले समय मे सभी विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगी। इस अवसर पर संस्थान के सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *