सी.पी.एस. विद्यालय की तीन छात्राएँ ऐशियन स्केट्स डांस में लेंगी भाग
शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्र स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल की तीन छात्राएँ ऐशियन स्केट्स डांस में भाग लेगी। आगामी 30 मई से 06 जून तक नेपाल में आयोजित होने वाली ऐशियन चैम्पियनशिप के लिए सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की मुक्ता, तनिष्ठा और पूर्व छात्रा कृष्णा का चयन हुआ है।
विद्यालय की चेयरपर्सन अलका शर्मा तथा प्राचार्या – पूनम राठौड़ ने टीम को आशीर्वाद देकर रवाना किया।