सिंघानिया लॉ कॉलेज: विद्यार्थियों ने किया पुलिस कार्यप्रणाली का अवलोकन
सिंघानिया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज शनिवार दिनांक 6 अगस्त को महिला थाने की कार्यप्रणाली को समझा, इस दौरान पुलिस उप-अधीक्षक चेतना भाटी एवं थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने छात्रों इस विशेष थाने की जानकारियों से अवगत कराया.
अवलोकन के दौरान छात्रों को महिला थाने के प्रवेश द्वारा पर स्थित परामर्श केन्द्र से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस केन्द्र में पीड़ित महिला और उसके परिजनों के बीच पारिवारिक मामलों से संबंधित विवादों के निस्तारण हेतु कॉउन्सलिंग/ परामर्श का कार्य भी पुलिस द्वारा किया जाता है ताकि पारिवारिक समरसता बनी रही और छोटे-मोटे विवादों के कारण परिवार में बिखराव ना आयें.
महिला थाने में स्थित N.G.O. द्वारा संचालित केन्द्र के बारें में जानकारी प्रदान करते हुए उप-अधीक्षक चेतना भाटी ने बताया कि यह केन्द्र पुलिस की कार्यप्रणाली के अन्तर्गत आता भी है, नही भी आता है क्योंकि इस केन्द्र में पीड़ित महिला को चिकित्सकीय और विधिक सहायता प्रदान की जाती है और यह सारा काम N.G.O. और पुलिस के माध्यम से किया जाता है।
इसी क्रम में माननीय उप-अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित महिलाओं को न्याय प्राप्ति हेतु दो प्रकार के सहायता केन्द्र संचालित किये जाते है जिसमें पुलिस और N.G.O. की सहभागिता होती है। ‘‘ वन स्टॉप सखी सेन्टर भुवाणा’’ के अन्तर्गत एक पीड़ित महिला को चार से पांच दिन रूकने, भोजन, चिकित्सा के साथ निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने तक की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। यह सेन्टर उदयपुर में भुवाणा में स्थित है।
थाना प्रभारी ने मालखाना रजिस्टर की विशिष्ठियों के बारें में विद्यार्थियों से जानकारी साझा की। साथ ही मालखाना भंडारण कक्ष का अवलोकन भी करवाया। इसके बाद महिला थानें में स्थित I.T. लेब की संपूर्ण कार्यविधि पर विस्तार से चर्चा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र कुमावत ने पुलिस उप-अधीक्षक और थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। महाविद्यालय के निदेषक डॉ. अशोक आचार्य ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी।