भाई बहन ने किया गौरवान्वित विधि-विधान से तैराकी में जीता स्वर्ण
उदयपुर, 25 नवंबर। जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के बड़गंाव स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में अध्यनरत भाई-बहिन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
शारीरिक शिक्षक लता गहलोत ने बताया कि विद्यालय की छात्र विधि व छात्र विधान ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। विधि-विधान दोनो भाई-बहन है और पहले भी अपने प्रदर्शन से विद्यालय को गौरवान्वित कर चुके है।
प्रधानाचार्य वंदना गिलूंडिया ने दोनो प्रतिभाओं को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर भी अपना प्रदर्शन जारी रखने को कहा है और शारीरिक शिक्षिका गहलोत के प्रयासों की सराहना की है।