जिं़क द्वारा गुड टच -बैड टच जागरूकता सत्र आयोजित
हिंदुस्तान जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए गुड टच और बैड टच पर जागरुकता सत्र आयोजित किया। अजमेर, भीलवाड़ा और उदयपुर के स्कूलों में आयोजित किए गए सत्रों में पहली से 12वीं कक्षा तक के 350 से अधिक छात्रों को जागरूक किया गया।
जागरूकता सत्र विद्यार्थियों को स्पर्श के प्रकारों के बारे में संवेदनशील और सहमति और व्यक्तिगत सीमाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सत्र में गुड टच और बेड टच की पहचान के लिए महत्वपूर्ण कारकों पर चर्चा की गई ताकि उन्हें अंतर समझ आ सके। दृश्यों के माध्यम से विषय के बारे में छात्रों को शिक्षित किया गया। जागरूकता सत्र का समापन प्रश्नोत्तर के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने संदेह और समाधान की जानकारी प्राप्त की।
सत्र का उद्देश्य बाल यौन शोषण के बारे में बच्चों को जागरूक करना, छेड़छाड़ जैसे अपराधों को रोकना और बच्चों को किसी भी प्रकार की घटना से बचाना था।