उदयपुर की दो एंट्रेप्रेनुर द्वारा शुरू किया गया “श्री वल्ली – द क्रिएशंस”
आज दिनांक 9 जुलाई को अशोक नगर मेन रोड पर स्थित, 2 महावीर कॉलोनी अशोक नगर पर महिला परिधान की श्रृखंला के शो रूम “श्री वल्ली – द क्रिएशंस” का शुभारम्भ मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा किया गया.
उद्घाटन समारोह में उदयपुर नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक एवं पूर्व सभापति युधिष्ठर कुमावत भी मौजूद थे.
श्री वल्ली – द क्रिएशंस की निदेशक मोनिका श्रीमाल एवं मृदुला उपाध्याय ने बताया कि यह प्रतिष्ठान न सिर्फ महिला परिधान के व्यवसाय को समर्पित है बल्कि इसमें स्टाफ में भी अधिकतर महिलाओं की उपस्थिति का प्रयास रहेगा.
प्रतिष्ठान में साड़ियाँ, सूट, लहंगे, गाउन एवं अन्य पारंपरिक परिधानों का कलेक्शन उपलब्ध है