प्रसिद्ध ब्रांड्स के नकली कपडे बेचते दुकानदार गिरफ्तार
भूपालपुरा थाना पुलिस ने एक दुकानदार को ब्रांडेड कम्पनियों के नकली कपडे बेचते गिरफ्तार किया है. कार्यवाही कंपनी के अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद हुई.
जानकारी के अनुसार सरदारपुरा स्थित मिलेनियम प्लाजा में डिस्काउंट मास्टर के मेनेजर राहुल शाह को आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल की प्रसिद्ध ब्रांड वेन ह्युज्न, एलन सोली, पीटर इंग्लैंड, लुई फिलिप आदि के नाम से नकली शर्ट, टी शर्ट, आदि गारमेंट बेचते हुए पकड़ा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के प्राधिकृत अधिकारी प्रह्लाद चन्द्र ने रिपोर्ट पेस की थी कि उनकी कंपनी के नाम से नकली प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है जो उनके कॉपीराइट का उल्लंघन है.