Digiqole Ad Digiqole Ad

अपने स्टार्टअप का आईडिया बताएं और जीतें 100,000$ डॉलर

 अपने स्टार्टअप का आईडिया बताएं और जीतें 100,000$ डॉलर

टाई (TiE) उदयपुर द्वारा ग्लोबल पिच कम्पटीशन

युवाओं द्वारा शुरू किये गए स्टार्ट अप्स, नवाचार एवं entrepreneurship (उद्यमता) को विकसित करने के उद्देश्य से टाई (TiE) उदयपुर द्वारा ग्लोबल पिच कम्पटीशन शुरू किया जारहा है जिसमे स्टार्टअप्स को अपने आइडियाज बताने का अन्तराष्ट्रीय मंच तो मिलेगा ही साथ ही 1 लाख डॉलर के कॅश प्राइज जीतने का भी मौका मिलेगा.

टाई उदयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल जिनगर ने बताया कि यह ग्लोबल पिच कम्पटीशन 2021-22 के लिए है जिसका आयोजन टाई यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज में पढने वाले युवा एंटरपरेन्यर्स को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें एक ग्लोबल मंच देना है.

राहुल ने बताया, हम उदयपुर संभाग के सभी विद्यार्थियों जो कॉलेज में पढ़ रहे या/एवं जिन्होंने 2019 में कॉलेज पास आउट किया है को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे है, कि वे आये और अपने आइडियाज बताएं. जो टीम क्वालीफाई करेगी उन्हें एक मेंटर दिया जायेगा जो स्वयं एक एंटरपरेन्यर होगा.

इस कम्पटीशन की कोई फीस नहीं है, इसको अप्लाई करने की आखिर तिथि 5 फ़रवरी है.

रेजिस्ट्रेशन करने के लिए कृपया इन लिंक पर क्लिक करें https://bit.ly/TIEU2022

ज़्यादा जानकारी के लिए कॉल भी कर सकते है 8209032455

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *