विद्यापीठ – डिजिटल मार्केटिंग विषय पर एक दिवससीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित
उदयपुर 01 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साईंस एण्ड आईटी विभाग की ओर से शनिवार को आईटी सभागार में ‘‘ डिजिटल मार्केटिंग ’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, निदेशक प्रो. मंजू मांडोत, वर्ड सीईओ सर्विस के संस्थापक पराग गोस्वामी, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने किया।
एक दिवसीय सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आज पूरी दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा बाजार तैयार हो चुका है। 142 करोड़ की आबादी वाले देश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर 32 करोड़, ट्विटर पर करीब 23 करोड और इंस्टाग्राम पर 26 करोड़ इनका उपयोग कर रहे है, जिसके कारण स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, टूरिज्म सहित हर क्षेत्र में काम करने वाली देश विदेश की बड़ी-बड़ी कम्पनियॉ इनका लाभ ले रही है।
एक अनुमान के अनुसार आने वाले चार वर्षो में देश में 6.5 करोड़ डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग का प्रयोग सावधानी के साथ करने की आवश्यकता है आज कई तरह की फर्जी कम्पनियॉ इस क्षेत्र में आ गई जिसका नुकसान आम जन को उठाना पड रहा है। आज हम कितना भी तकनीक का उपयोग कर ले, लेकिन मानव का स्वरूप नहीं ले सकती। आज हमारा देश विश्व के प्रगतिशील देशों की लाईन में खडा हुआ है। भारत को विकसित देश बनाना है तो टेक्नोलॉजी का उपयोग जरूरी हैं।
प्रारंभ में निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक दिवसीय सेमीनार की जानकारी दी। मुख्य वक्ता पराग गोस्वामी ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से वर्तमान समय में डिजिटल माकेटिंग की उपयोगिता एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों को विस्तार से छात्रों को अवगत कराया।
उन्होने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग ने हर क्षेत्र में अपनी जगह बना ली है जिसके लाभ के साथ साथ कई दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे है। संचालन डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने किया जबकि आभार डॉ. मनीष श्रीमाली ने दिया। सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ. भरत सुखवाल डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. प्रियंका सोनी, भगवती लाल श्रीमाली, दुर्गाशंकर , डॉ. ललित सालवी, मुकेश नाथ सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया।