पोषण रन में दिया जागरूकता संदेश
उदयपुर, 31 मार्च। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जारी पंचम पोषण पखवाडे के दौरान शुक्रवार को पोषण रन का आयोजन हुआ।
इस पोषण रन को जिला परिषद सीईओ मंयक मनीष, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत और महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक कीर्ति राठौड़ ने पोषण एवं स्वास्थ्य की शपथ दिलाने के बाद रवाना किया।
अतिथियों ने पोषण स्वास्थ्य एवं मोटे अनाज को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने की बात कही। इस कार्यक्रम में 500 संभागियों ने नगर निगम से बापूबाजार, देहलीगेट, कोर्ट चौराहा होते हुए पुनः नगर निगम तक दौड़ लगाते हुए आमजन को जागरूकता संदेश दिया। अंत में जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों सहित नगर निगम, चिकित्सा, खेल विभाग व आईपी ग्लोबल आदि की भागीदारी रही।