जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया केन्द्रीय कारागृह एवं किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया केन्द्रीय कारागृह एवं किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण

उदयपुर, 31 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान चंचल मिश्रा ने केन्द्रीय कारागृह उदयपुर एवं किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा भी साथ रहे। जेल निरीक्षण के दौरान उन्होंने  बंदीजन को मुहैया कराई जा रही चिकित्सा, भोजन, चाय एवं नाश्ते के बारे में जानकारी ली व बंदीजन को निःशुल्क विधिक सहायता, अपील इत्यादि के बारे में पूछा।

jail-visit1

महिला बंदीजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल स्कीम के तहत अभियुक्त को अधिवक्ता की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भी मौजूद रहें। इसके पश्चात चित्रकुट नगर स्थित किशोर न्याय बोर्ड का भी निरीक्षण किया। वहां विधि से संघर्षरत बालक-बालिकाओं के प्रकरणों की जानकारी भी ली और बालकों की सुरक्षा एवं अधिकारों केे बारे में अवगत कराते हुए उनका पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और बालकों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Related post