सीडलिंग एवं सदन क्रॉस यूनिवर्सिटी के बीच अकादमिक गातिविधियों को ले कर हुआ समझौता
उदयपुर के सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स और ऑस्ट्रेलिया की सदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी ने आज 19 जुलाई को एक समझौता ज्ञापन के माध्यम से अकादमिक गतिविधि व एक नए उद्यम की साझेदारी को मजबूत किया। इस पर सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष हरदीप बख्शी और छात्र भर्ती के सहायक प्रबंधक नेहमिया चिराग बेकन ने हस्ताक्षर किए।
इस ऐतिहासिक क्षण ने छात्रों के लिए सीखने और विकास की समृद्ध प्रक्रिया का एक नया मार्ग खोल दिया है। श्री बक्षी ने कहा, यह सहयोग हमारे छात्रों के लिए असंख्य संभावनाओं और लाभों के द्वार खोलेगा जब वे उच्च अध्ययन के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने गंतव्य के रूप में चुनेंगे।
उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापन, एक महत्वपूर्ण मोड़ व निश्चित रूप से सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स के लिए एक और उपलब्धि है।