सीडलिंग में स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

 सीडलिंग में स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में आज छात्र छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता व अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में बता जागरूक किया गया.

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बालिकाओं के बीच मासिक धर्म से सम्बंधित स्वच्छता का संदेश दिया गया। डॉ. विधी गोयल ने छात्रों को गुड टच व बैड टच की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूक बनकर ही वह अपने भविष्य व शरीर को सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. साहिबा ने मासिक धर्म व शारीरिक स्वच्छता के संबंध में भी छात्राओं को जागरूक किया।

विद्यालय के चेयरमैन हरदीप बक्शी ने छात्रों से अच्छे व बुरे स्पर्श के संबंधी प्रश्न पूछे, छात्रों ने उत्साह से उनका उत्तर दिया । कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या राशि रोहतगी ने डॉ विधि गोयल का आभार व्यक्त किया।

Related post