सविना थाना की मुस्तैदी: ऑनलाइन ठगी द्वारा ठगे गए 4.32 लाख रूपये करवाए रिकवर
शहर के सविना पुलिस थाना के थानाधिकारी रविन्द्र चारण की टीम अब तक शहर में हुए साइबर अपराधो की रोकथाम में विशेष सफलता हासिल कर चुकी है, टीम ने हाल ही में कई मामलो में ऑनलाइन ठगे गए कुल 4,32,442 रूपये रिकवर करवा दिए है इसमें हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई एवं कांस्टेबल राजकुमार जाखड़ की विशेष भूमिका रही.
पूर्व में भी टीम द्वारा साईबर ठगों द्वारा ठगे गये विभिन्न मामलों में गत एक वर्ष के समय में करीब 25 लाख रूपये से अधिक की राशि रिकवर करवाईजा चुकी है।
टीम ने साईबर सम्बन्धी अपराधों में सम्बन्धित कम्पनियों व बैंकों से तत्काल पत्राचार व आवश्यक कार्यवाही करते हुए 4,32,442 रूपये रिकवर करवा पीडितो को दिलवाये जो की एक बहुत बड़ी कामयाबी है।
टीम द्वारा निम्न मामलों में राशि रिकवर करवाईः-
01. तोलाराम निवासी सविना से डेबिट कार्ड से हुई 39,000 रूपये की ठगी की सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
02. महेश कुमार निवासी सेक्टर 14 ने ऑनलाइन वॉच का ऑर्डर देकर बाद में ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। जिस पर उनके पास फोन आया कि आप के रुपए वापस रिफंड किए जा रहे हैं और एक लिंक भेजा गया। जिस पर क्लिक करते ही 15000 रूपये की ठगी हो गई। जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
03. सुल्तान निवासी बरकत कॉलोनी के साथ बैंक कर्मचारी बनकर हुई ठगी में 15,000 रूपये की राशि रिफंड कराई गई।
04. लक्ष्मीलाल मेनारिया निवासी वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9 जो डेयरी का कार्य करते है। उनके पास आर्मी कैंप सेक्टर 11 के नाम से कॉल आया और दूध व पनीर की खरीदारी के लिए फोन कॉल से बुकिंग की गई और पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी पूछा वो बताने पर 46689 रुपए की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
05. सनी कुमार निवासी सेक्टर 7 ने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए गूगल से नंबर सर्च करके उस नंबर पर कॉल किया और अपनी डिटेल बताइए, जिससे प्रार्थी के अकाउंट से 1,94,000 रूपये की ठगी हो गई। यह राशि रिफंड कराई गई।
06. राघवेद्र कुमार निवासी सवीना द्वारा फ्राॅड व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक करने से हुई 25990 रूपये की ठगी की संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
07. मुकेश कुमार निवासी सेक्टर 14 के पास पेटीएम पर बोनस मिलने को लेकर एक लिंक आया उसको क्लिक करने पर 46327 रूपये की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
08. अरिहंत कुमार निवासी सवीना द्वारा एक लिंक पर क्लिक करने से हुई 17214रूपये की ठगी की संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
9. आकिब जावेद निवासी मुर्शीद नगर के साथ डेबिट कार्ड के नंबर और ओटीपी बताने पर हुई ठगी में 11,000 रूपये की राशि रिफंड कराई गई।
10. प्रेक्षा दोषी निवासी एकलिंगपुरा ने दंनातपण्बवउ पर जॉब के लिए सर्च किया था, थोड़ी देर बाद उनके पास कॉल आया और एक फॉर्म भरने के लिए 20 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा इसके लिए एक लिंक भेजा गया, लिंक में डिटेल भरने पर 22,222 रुपए की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
टीमः- हेड कांस्टेबल सुनील विशनोई, कांस्टेबल राजकुमार जाखड व लालूराम