राउंड टेबल इंडिया ने दी सुखेर के राजकीय विद्यालय को 4 कक्षाओं की सौगात

 राउंड टेबल इंडिया ने दी सुखेर के राजकीय विद्यालय को 4 कक्षाओं की सौगात

उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया की उदयपुर इकाई ने अपने फ्रीडम थ्रू एज्यूकेशन प्रोजेक्ट के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखेर में 4 कक्षाओं का अनावरण किया।

अंकित सिघवी ने बताया कि ये सभी कक्ष राउंड टेबल इंडिया द्वारा निर्मित किए गए हैं। इन कक्षाओं को बनाने के लिए 27 लाख का सारा खर्चा इसी संस्थान ने उठाया। कक्षाओं का उद्घाटन डिविज़नल कमिशनर राजेंद्र भट्ट द्वारा किया गया।

इस मौक़े पर राउंड टेबल इंडिया के नेशनल सेक्रेटेरी नन्देश संचेती, एरीया 12 के चेयरमैन अंकित मिश्रा, उदयपुर चैप्टर 234 के चेयरमैन नवदीप सिंह, नैशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर हुसैन मुस्तफ़ा, एरीया प्रोजेक्ट कन्वीनर आदित्याविक्रम सोमानी व राउंड टेबल उदयपुर इकाई के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। राउंड टेबल पिछले 1 साल मैं भारतवर्ष मैं लगभग 300 कक्षाओं का निर्माण करवा चुका हैं।

Related post