रॉकवुड्स के विद्यार्थियों ने फार्मला -1 कार डिजाइनिंग में दिखाया हुनर
रॉकवुड्स स्कूल के विद्यार्थियों ने दिल्ली में आयोजित फार्मला -1 स्कूल कार डिजाइनिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 181 टीमों ने भाग लिया। जिनमें 32 टीमों का चयन किया गया। अगले स्तर में 32 टीमों में से तीन टीमों का चयन फाइनल के लिए किया गया।
जानकारी देते हुए निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा ने बताया कि रॉकवुड्स की टीम व्हील डील को “बेस्ट रुकी टीम अवॉर्ड” और प्रोक्सिमा टीम को “बेस्ट डिजीटल मीडिया अवॉर्ड” प्राप्त हुए। सभी विजेताओ को बधाई प्रेषित की।