रॉकवुड्स की छात्रा ने जीता पावर लिफ्टिंग में रजत पदक
विगत दिनों अलवर और धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में रॉकवुड्स हाई स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा यशस्वनी रेखिता ने रजत पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
जानकारी देते हुए उपप्राचार्य जय सिंह ने बताया कि छात्रा ने 69 किलोग्राम भार वर्ग की सब जुनियर केटेगरी में भाग लिया था। संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने छात्रा को शुभकामनाएँ प्रेषित की।