स्कूली से घर जा रहे छात्रों से लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. अंबामाता थाना पुलिस ने स्कूल से घर जा रहे छात्रों के साथ लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को रामपुरा निवासी चिराग सेठ में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट में इसलिए बताया था कि वह गुरु गोविन्द सिंह स्कूल में कक्षा 11वी कक्षा का छात्र है. रोजाना की तरह दोपहर 1 बजे पर दोस्त देवेन्द्र सिंह के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे. देवाली, रानी रोड होकर, मस्तान बाबा की गली से थोडा आगे पहुचे तभी वहा एक बाइक पर तीन लडके आए।
उन्होने दोनो को रुकवाया, पीछे बैठे लडके ने कहा हमारी चेन गुम गई है। हम ढूढ रहे है, फिर हमे कहा कि एक बार जेब चेक कराओ। उन्होने पहले उसके दोस्त देवेन्द्र सिंह सिसोदिया की जेब चैक की। उसके पास कुछ नही था।
फिर उसकी जेब चेक की तो 1800 रुपए थे, जो उन तीनों लडकों ने ले लिए। उन्होंने मांगे तो धमकाने लगे। थाना पुलिस ने टीम गठित की और बेदला निवासी किशन वैष्णव घर दबिश दी तो घटना ने प्रयुक्त बाइक मिली।
किशन वैष्णव को डिटेन कर पुछताछ की तो अपने साथी पंकज नगारची व अभिषेक सैन के साथ लूट की घटना कारित करना बताया। जिसपर थाना पुलिस ने किशन वैष्णव और पंकज नगरची को गिरफ्तार किया. मामले में जांच चल रही है।