Digiqole Ad Digiqole Ad

अनुसंधान निदेशक डॉ एस के शर्मा को मिला बेस्ट रिसर्च साइंटिस्ट् अवार्ड

 अनुसंधान निदेशक डॉ एस के शर्मा को मिला बेस्ट रिसर्च साइंटिस्ट् अवार्ड

उदयपुर, 13 अप्रैल, 2022. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ शान्ति कुमार शर्मा को जैविक कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए परभनी, बिहार मे “कृषि एवं स्वास्थ्य अमृत महोत्सव एवं मेगा एग्री एक्सपो – 2022 के दौरान ” कृषि विकास एवं भविष्य की चुनौतियों एवं आवश्यकताओं ” विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस मे  बेस्ट रिसर्च साइंटिस्ट् अवार्ड से सम्मानित किया गया.

उन्हे यह अवार्ड सिक्किम के माननीय गवर्नर श्री गंगा प्रसाद चोरसिया ने मैनेज हैदराबाद के महानिदेशक डॉ पी चंद्र शेखर एवं राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम संस्थान, हैदराबाद के निदेशक डॉ ग्लोरी स्वरूप की उपस्थिति मे  प्रदान कियाl

इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया उन्होने  श्री एस.के. चौधरी,  अध्यक्ष, शिक्षा न्यास मधुबनी, बिहार, (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली) का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके प्रयास से इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है l उनकी अध्यक्षता मे मधुबनी जिले में कृषि विज्ञान केंद्र का संचालन कर कृषक व ग्रामीण समाज के विकास  में सतत क्रियाशील हैl  उन्होंने कहा कि कृषि में रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग से मृदा तथा पर्यावरण का तीव्र गति से त्रास हो रहा है ऐसे में जैविक कृषि को अंगीकार करना समय की आवश्यकता हैl 

भारत में विभिन्न कृषि जलवायु परिस्थितियों के कारण सभी प्रकार के जैविक उत्पादों के उत्पादन की प्रचुर संभावनाएं हैं ऐसे में जैविक खेती को बढ़ावा देने से हम खाद्य श्रृंखला में अनावश्यक रसायनों की मात्रा को कम कर सकते हैं जिससे मानव स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकती हैl

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *