स्थाई लोक अदालत है शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय का साधन : अशोक व्यास
डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर में दिनांक 13 अप्रैल 2022 को ‘लोक अदालत की कार्य प्रणाली एवं महत्व’ विषय पर विस्तार व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्या वक्ता सीकर जिला स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष अशोक कुमार व्यास थे.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय निदेशक डॉ. एस. एस. सुराणा, संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा, सचिव राजीव सुराणा ने मुख्य वक्ता श्री व्यास का स्वागत किया. व्यास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जनउपयोगी सेवाओ से सम्बंधित मामलो में स्थाई लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का महत्वपूर्ण साधन है. पीड़ित व्यक्ति बिना किसी अधिवक्ता की सहायता के सिर्फ एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थाई लोक अदालत के जरिये न्याय प्राप्त कर सकता है.
इसके साथ श्री व्यास ने बताया जो विद्यार्थी न्यायिक सेवाओ में जाना चाहते है वो हर विषय की केस स्टडी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए जिस से की उस विषय को समझना और लिखना आसान हो पाए. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छिपा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. रंजना सुराणा, मंजू कुमावत, उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सहायक आचार्य ऋत्वी धाकड़ ने किया.