राजीव सुराणा को मिला राष्ट्रीय महाप्रज्ञ प्रतिभा सम्मान पुरुस्कार
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा उदयपुर के राजीव सुराणा को “महाप्रज्ञ प्रतिभा सम्मान” पुरुस्कार प्रदान किया गया. यह सम्मान आचार्य श्री कालुगणी की जन्म भूमि छापर में श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आयोजित किया गया.
राजीव सुराना को सम्मान में प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख की नकद राशि दी गई। इस सम्मान के संदर्भ में आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा बताया कि यह सम्मान आचार्य श्री महाप्रज्ञ के नाम पर प्रज्ञा सम्पन्न व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के धनी व्यक्ति को प्रदान किया जाता है, ऐसे व्यक्ति अपनी प्रतिभा से असाधारण कार्यों को भी सुगमता से सम्पन्न कर संघ के युवाओ के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।
इस अवसर पर राजीव सुराणा ने गुरुवर को कोटि कोटि नमन करते हुये कहा कि यह सम्मान अपने माता पिता एवं बड़े दीदी स्व. डॉ अनुष्का सुराणा को समर्पित हैं, जिनके आशीर्वाद से आज तेरापंथ संघ एवं समाज के लिए कार्य करने में समर्थ बने।