रेडियेन्ट के विद्यार्थियों का सी एस की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन
हाल ही में हुए सी एस एग्जिक्युटिव परीक्षा का परिणाम 25.8.2022 को घोषित किया गया जिसमें उदयपुर से रेडियेन्ट अकैडमी के कार्तिक मादरेचा, दीपिका ठाकुर एवं सलोनी सुराणा ने सफलता हासिल की।
कार्तिक ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए यह परीक्षा 4 विषय में से 3 में एग्जम्पशन के साथ पास की है। रेडियेन्ट से सीण्एसण् में पुर्व भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पलक जाजू ने उदयपुर मे॔ दुसरा स्थान प्राप्त किया था।
इस अवसर पर विशेष अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत सफल विद्यार्थियों की रेडियेन्ट संस्थान के निर्देशक सीण्एण् मुकेश दाखेराए सीण्एण् अनिश अग्रवालए एडवोकेट अभिनव पोखरनाए एवं सीण्एण् राधिका सिंह ने सरहाना की व शुभकामनाएंे प्रेषित की।
एम डी एस स्कूल के निर्देशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने सफल हुए छात्र.छात्राऔ को बधाई दि एवं उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए प्रोत्साहित किया।
रेडियेन्ट संस्थान के प्रोफेशनल बैच के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हैजिनमें सीए सीएस व सी एम एन जैसे प्रोफेशनल कोर्स एवं क्लेट आई पी एम जैसे प्रतिष्ठित कोर्स की तैयारी करवाई जाएगी।