सी.एस. ई. ई. टी. परीक्षा में रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

 सी.एस. ई. ई. टी. परीक्षा में रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया की सीएसईईटी नवंबर 2022 की परीक्षा में रेडिएंट एकेडमी कॉमर्स डिवीजन के विद्यार्थियों का शानदार परिणाम रहा।

रेडिएंट एकेडमी के डायरेक्टर सीए मुकेश दाखेड़ा व सीए अनीश अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के छात्र मुदित महेश्वरी, लक्षिता मेनारिया व रोहित दास ने सीएसईईटी नवंबर 2022 परीक्षा में सफलता हासिल कर रेडिएंट एकेडमी का उदयपुर में परचम लहराया। तीनों ही छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय रेडिएंट एकेडमी के टीचर्स को दिया और बताया कि संस्थान का स्टडी मैटेरियल व टेस्ट सीरीज का इस सफलता में काफी योगदान रहा।

रेडिएंट एकेडमी के एकेडमिक हेड अभिनव पोखरना व राधिका पोखरना ने बताया कि संस्थान में कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए सीए, सीएस, क्लेट, आई.पी.एम.,सी.एम. ए., सीयूईटी, आदि सभी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। रेडिएंट एकेडमी कॉमर्स डिवीजन के छात्रों का सीएसईईटी परीक्षा में उदयपुर से मुदित महेश्वरी,लक्षिता मेनारिया व रोहित दास का नवंबर में तथा दिव्यांशी लालवानी, पलक जाजू, शुभम जोशी, विशाल राव व दर्श बल्ला जुलाई में चयनित हुए हैं।

रेडियंट के छात्र मुदित महेश्वरी के पिता दिलीप महेश्वरी ने इस सफलता पर रेडिएंट एकेडमी के टीचर्स का आभार व्यक्त किया और बताया कि मुदित उदयपुर से एकमात्र छात्र है जो नेशनल लेवल चेस के लिए भी सिलेक्ट हुआ है।

सीटीईईटी परीक्षा परिणाम के अवसर पर रेडिएंट एकेडमी के निदेशकों व टीचर्स द्वारा सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Related post