Digiqole Ad Digiqole Ad

करियर काउंसलिंग सेमिनार में रेडिएन्ट कॉमर्स डिविजन एक्स्पर्ट द्वारा दिया मर्गदर्शन 

 करियर काउंसलिंग सेमिनार में रेडिएन्ट कॉमर्स डिविजन एक्स्पर्ट द्वारा दिया मर्गदर्शन 

द रेडिएन्ट एकेडमी, कॉमर्स डिविजन करियर काउंसलिंग सेमिनार उदयपुर में आयोजित हुआ।

यह सेमिनार उन सभी विद्यार्थीयों के लिए बड़ा लाभदायक रहा जो अभी 11 वीं कक्षा में अध्यंतरत है जो विद्यार्थी 12 कक्षा में प्रवेश कर रहे है एवं जो 12 वीं के बाद वाणिज्य मैं करियर बनाने में अपनी रूचि रखते है। सेमिनार में प्रवेश निःशुल्क रहा एवं सेमिनार ऐष्वर्या काॅलेज युनिवरसिटी रोड़ पर सायं 5 बजे से आयोजित हुआ। सेमिनार मैं २०० से अधिक विधार्थियो ने भाग लिया व इसका लाभ उठाया। 

सेमिनार के मुख्य वक्ता कोटा के एक्सपर्ट सी.ए. अनीष अग्रवाल एवं सी.ए. रोहित मखीजा थे। सेमिनार में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। सेमिनार में वाणिज्य के क्षेत्र में में क्या विकल्प है एवं प्रोफेसेनल कोर्स जैसे सीए , सीएस, सीएमए, क्लेट, डीयू-सीईटी आदि की जानकारी, सफलता के मंत्र, समय प्रबन्धन आदि की जरूरी बाते बतायी गई।सेमिनार में वाणिज्य क्षेत्र में कोटा की पद्धति के अनुसार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।

सेमिनार के अंतिम चरण में विद्यार्थियों के लिए अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए ओपन सेशन रखा गया जिसका विद्यार्थियो एवं अभिभावको ने भरपूर लाभ प्राप्त किया। सेमिनार का संचालन सि. ए. रोहिनी अवचार ने किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *