महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क आर.एस.सी.आई.टी. एवं इंग्लिश स्पोकन कोर्स का शुभारम्भ
राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में महिलाओं/बालिकाओ को RKCL के माध्यम से निःशुल्क RS-CIT (कंप्यूटर कोर्स) / RS-CSEP (इंग्लिश स्पोकन एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स) का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए घोषणा की थी जिसके लिए झीलों की नगरी उदयपुर से अनुष्का RS-CIT का चयन किया गया है एवं इन दोनों कोर्स में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है जिनका प्रशिक्षण 7 मार्च, आज से निरंतर शुरू कर दिया गया है, जिसका शुभारम्भ दीपिका चौधरी (पार्षद, वार्ड न. 48, सुभाष नगर), मुख्य अतिथि कमला सुराणा एवं विशिष्ट अतिथि रंजना सुराणा द्वारा किया गया.
संस्थान के डायरेक्टर राजीव सुराणा ने बताया की महिला अधिकारिता विभाग द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना के अंतर्गत उन सभी महिलाओं और बालिकाओ को इसका लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है एवं पढाई से वंचित होने से उन्हें कहीं भी नौकरी नही मिल पाई है, इस योजना के अंतर्गत वो महिलाये प्रशिक्षण के बाद राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन (RKCL) द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट से कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकती है एवं वो उनके अनुभव के माध्यम से नौकरी भी प्राप्त सकती है जिससे उनका भविष्य सुखमय हो जाएँ, कार्यक्रम के दौरान पार्षद गिरीश जी भारती, दीपक जी चौधरी एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे.
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं एंकरिंग हमारे प्रतिभाशाली एंकर लावण्या जी और मानस जी ने कुशलतापूर्वक किया.